व्यापार

एस्कॉर्ट्स ने उत्तर प्रदेश में उतारी ट्रैक्टर की नई शृंखला

trsलखनऊ। देश की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स ने मंगलावार को अपनी नई ट्रैक्टर शृंखला ‘पावरट्रैक डी़ एस़ प्लस यूरो’ को उत्तर प्रदेश के बाजार में उतारा। एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी के मुख्य बिक्री एवं विपणन अधिकारी समीर टंडन ने लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पावरट्रैक यूरो शृंखला के ट्रैक्टरों में अपनी श्रेणी की अन्य कंपनियों के ट्रैक्टरों के मुकाबले कम ईंधन खपत के साथ-साथ ज्यादा शक्तिशाली भी है। साथ ही इसमें तमाम सुविधाएं दी गई हैं जो अभी तक देश के किसी ट्रैक्टर में नहीं थीं। अग्रवाल ने बताया कि आज का किसान लंबे समय तक खेतों में काम करना चाहता है और उन्हें ऐसे ट्रैक्टरों की जरूरत है जिन पर बैठना ज्यादा सुविधाजनक हो। पावरट्रैक डी़ एस़ प्लस यूरो कम में ईंधन खपत के साथ शक्ति और सुविधा का बेजोड़ मेल है। उत्तर प्रदेश के ट्रैक्टर बाजार में एस्कॉर्ट्स की हिस्सेदारी करीब बीस फीसदी है।

Related Articles

Back to top button