स्पोर्ट्स
भारत के इस खिलाड़ी को सबसे बेहतर बताते हुए मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान
बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं । सीरीज का तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाना है । यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच करो या मरो का रहने वाला है ।
उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी बात बोली। बता दें की ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्वसेल ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं उनके सामने किसी गेंदबाज का टिक पाना बहुत मुश्किल है।
वैसे ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली के बीच काफी अच्छे संबंध है और यह बात किसी से छुपी नहीं रही है । पर इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की जंग जारी है, इसलिए खिलाड़ी आपस में भी एक दूसरे को बहुत जमकर सामना कर रहे हैं ।
पर इस बीच भी मैक्सवेल के मुहं से कोहली की तारीफ सुनकर अच्छा लगता है। गौरतलब हैकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में मैक्सवेलने भी 48 रनों का योगदान दिया था पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल नहीं हो पाई थी।
वहीं विराट कोहली ने भी 104 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलियाई दौरा अब तक भारत के लिए शानदार रहा है एक तरह से कोहली की अगुवाई में काफी सफल नजर आया है । और माना जा रहा है कि भारत टेस्ट की भांति वनडे में भी सीरीज जीत सकता है।