स्पोर्ट्स

दिग्गज फुटबॉलर पेले का ये रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकले क्रिस्टियानो रोनाल्डो

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार को इटेलियन लीग सीरी-A में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कैगिलियरी के खिलाफ हैट्रिक पूरी करते हुए ब्राजील के लेजेंड खिलाड़ी पेले को ओवरऑल गोल के मामले में पीछे छोड़ा.

रोनाल्डो के अब 770 गोल हैं जबकि पेले के आधिकारिक अकाउंट के अनुसार, उन्होंने 767 गोल किये थे. रोनाल्डो की हैट्रिक के चलते युवेंटस ने सीरी-ए में कैगिलियरी को 3-1 से मात दी. रोनाल्डो ने सभी गोल पहले हाफ में ही किये.

इसके बाद पेले ने भी सोशल मीडिया पर रोनाल्डो को बधाई देते हुए बोला कि मुझे इसका खेद है कि मैं अभी आपके पास नहीं हूं आपको गले मिलकर बधाई नहीं दे रहा हूं. हमारी दोस्ती को दर्शाने के लिये ये तस्वीर साझा कर रहा हूं. हमारी दोस्ती काफी वर्षों से है और आगे भी रहेगी.

वैसे जनवरी में ही रोनाल्डो ने पेले का रिकॉर्ड तोडा था. उस टाइम पेले के आधिकारिक अकाउंट पर 757 गोल लिखे थे. रोनाल्डो के इससे आगे निकलते ही पेले के रिकॉर्ड में बदलाव किये गये थे. गोल की संख्या बढ़ाई गयी थी.

रोनाल्डो ने हैट्रिक मारने के बाद बोला कि वे पेले के 767 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ने का इंतजार कर रहे थे. इसके चलते वो चुप थे. रिकॉर्ड बनाने के बाद रोनाल्डो ने ये भी बोला कि, पेले से बड़ा कोई प्लेयर नहीं. उनका रिकॉर्ड तोड़ना सम्मान की बात है.

रोनाल्डो ने बोला कि, दो महीने पहले कुछ खबरों और आंकड़ों में मुझ वर्ल्ड टॉप स्कोरर करार दिया. मेरे मन में पेले के लिये वही आदर है, जो कि मेरे अंदर मध्य 20वीं सदी के फुटबॉल के लिये है.

रोनाल्डो ने बोला कि उनके अकाउंट पर जब अपने गोल को 767 किया, तो मैंने सोचा था कि इसे भी तोड़ना है. पेले के 757 गोल में 9 गोल साउ पोलो स्टेट टीम के लिये और 1 गोल ब्राजील मिलिट्री टीम के जोड़े गये.

दुनिया बदली है और इसी के अनुसार फुटबॉल में भी बदलाव आये. इसका ये मतलब नहीं कि हम फुटबॉल के इतिहास को अपने अनुसार बदल दें और जो गोल उन्होंने किये उसे मिटा दें.

रोनाल्डो ने बोला कि आज मैंने 770 ऑफिशियल गोल दागे हैं. पर मैं पेले के बारे में बोलूँगा चाहूंगा कि फुटबॉल में कोई ऐसा प्लेयर नहीं है, जिसने बड़े होते समय उनकी कहानी नहीं सुनी हो. खुशी हो रही है कि मैंने ऑफिशियली उनका रिकॉर्ड तोड़ा है. इसके बारे में मैंने नहीं सोचा था. मेरे इस सफर पर साथ देने के लिये सभी को धन्यवाद.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button