टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
भारत के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए किवी टीम का ऐलान,


टखने में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि टेस्ट टीम में शामिल हेनरी निकोल्स को वन-डे टीम में जगह नहीं मिली है।16 अक्टूबर से धर्मशाला में शुरू हो रही सीरीज के लिए बल्लेबाज एंटन डेवसिच, ऑलराउंडर जिमी नीशाम और विकेटकीपर बीजे वाटलिंग की टीम में वापसी हुई है। एंडरसन ने न्यूजीलैंड की ओर से पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच भारत में टी-20 विश्वकप के दौरान खेला था लेकिन इसके बाद वह पीठ में चोट के कारण जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर हो गए थे। पिछले सप्ताह क्राइस्टचर्च में एमर्जिंग एकादश के खिलाफ न्यूजीलैंड एकादश की ओर से तीन मैचों में खेलकर उन्होंने अपनी फिटनेस साबित की और टीम में वापसी का दावा पेश किया।