स्पोर्ट्स

भारत के दूसरे गेंदबाजों से अधिक स्विंग करा सकता हूंः भुवनेश्वर कुमार

bhuvneshwar-1439089031दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के साथ हार के बाद आलोचना झेलने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बड़बोला बयान दिया है। भुवनेश्वर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 41 रन देकर तीन विकेट लिए जिसकी बदौलत भारत ने 22 रन से जीत दर्ज की। उन्होंने कहा है  कि वह भारत के अन्य सभी गेंदबाजों से अधिक स्विंग करा सकते हैं।

इस साल भुवनेश्वर को अधिक मौके नहीं मिले लेकिन उसका मानना था कि पहला मौका मिलते ही वह फार्म में लौटेगा।

भुवनेश्वर ने कहा कि हमे पता था कि अगर हमने शुरुआत में विकेट ले लिए तो हम जीत जाएंगे। मुझे अपने आप पर विश्वास था कि मैं विकेट ले सकता हूं। मैने संयम बरतने की कोशिश की और अच्छी गेंदबाजी कर पाया।कोई गेंद स्विंग करा सकता है, तो वो मैं हूं

भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि मैं गेंद को अभी भी स्विंग करा सकता हूं लेकिन एक गेंदबाज को ऐसे हालात चाहिए जो स्विंग गेंदबाजी में मदद करे।  यदि भारत में कोई गेंद को स्विंग करा सकता है तो वह मैं हूं। मेरा मानना है कि मैं दूसरे गेंदबाजों से अधिक स्विंग करा सकता हूं।

उन्होंने कहा कि मैंने जान बूझकर अपनी गेंद में रफ्तार डालने की कोशिश नहीं की है, यह समय के साथ हो गया है पर मुझे हालांकि हालात से भी मदद की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा कि इस समय मुझे अपनी गेंदबाजी को लेकर पूरा आत्मविश्वास है। एक गेंदबाज के तौर पर कई बार आपको विकेट नहीं मिलते लेकिन मेरे दिमाग में यह कभी नहीं आया कि मेरा आत्मविश्वास कम हो रहा है। यदि आपको खुद पर भरोसा है तो आपको विकेट जरूर मिलेंगे

[news_in_pics style=”1″ show_more=”on”][news_in_pics style=”1″ show_more=”on”]

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 92 रन के बारे में उन्होंने कहा कि जब एमएस धोनी वह पारी खेलकर ड्रेसिंग रूम में आए तो काफी सकारात्मकता लेकर आए थे।

एक टीम के तौर पर हमें यकीन था कि हम इस स्कोर पर जीत दर्ज कर सकते हैं। हमें पता था कि मैच जीतने के लिए हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कप्तान ने मोर्चे से अगुवाई की। वह कई साल से ऐसा करते आए हैं और कठिन हालात में टीम को संकट से निकाला है।

वह अच्छा स्कोर बनाकर जीत सुनिश्चित करते हैं। आपको ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो लंबी पारी खेलकर पुछल्ले बल्लेबाजों को भी भरोसा दे। हम खुशकिस्मत हैं कि उनकी कप्तानी में खेल रहे हैं और उनसे बहुत कुछ सीख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button