अन्तर्राष्ट्रीय

भारत के साथ युद्ध कोई विकल्प नहीं : नवाज शरीफ

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:  93954-nawaz (1)इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जोर देकर कहा है कि भारत के साथ युद्ध कोई विकल्प नहीं है। शरीफ ने कहा कि अमेरिका और विश्व शक्तियां भारत-पाकिस्तान वार्ता की बहाली चाहती हैं और पाकिस्तान हमेशा ही बातचीत के पक्ष में रहा है।

 ‘द नेशन’ की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रपति ममनून हुसैन के साथ बैठक के दौरान शरीफ ने स्थायी विकास के लिए भारत और अपने सभी पड़ोसियों के साथ दोस्ताना संबंध रखने की पाकिस्तान की इच्छा जाहिर की।

शरीफ ने कहा कि अमेरिका और विश्व शक्तियां भारत-पाकिस्तान वार्ता की बहाली चाहती हैं और पाकिस्तान हमेशा ही बातचीत के पक्ष में रहा है।

बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय स्थितियों के बारे में चर्चा की और सभी पड़ोसी देशों के साथ दोस्ताना संबंध रखने का पाकिस्तान का संकल्प दोहराया गया।’

गौरतलब है कि इस समय भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव है। दोनों पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी करने का आरोप एक-दूसरे पर लगाया है।

 

Related Articles

Back to top button