रामगंज (अमेठी) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को अमेठी में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का दौरा भारत के लिए खुशहाली का संकेत है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के किसानों व बेरोजगार युवकों की खुशहाली के बिना देश में परिवर्तन संभव नहीं है। मुख्यमंत्री अमेठी के महराजपुर गांव में अपने निजी छायाकार उदयराज यादव के घर शादी समारोह के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। लोकायुक्त के यहां भूतत्व व खनिकर्म मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर की गई आय से अधिक सम्पत्ति मामले की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में यदि आरोप सही पाए गए तो निश्चित रूप से मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर लगे चरित्र हनन के मामले में सीबीआई जांच के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी। अमेठी की बदहाल सड़कों पर उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा कि अमेठी तो वीआईपी जिला है। इसकी बदहाली का जिम्मेदार प्रदेश सरकार नहीं है, फिर भी मेरे हिस्से में जो भी है, उस दायित्व को पूरा किया जाएगा।
Related Articles
राहुल को PM मोदी ने दिया जवाब, बोले- वंदे भारत एक्सप्रेस का मजाक उड़ाना बहुत दुखद है
February 19, 2019
यूक्रेन संकट: राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र-राज्य से लोगों की निकासी योजना पर मांगा स्पष्टीकरण
March 4, 2022