स्पोर्ट्स

भारत को लगा एक बड़ा झटका, चोटिल हुआ नंबर वन स्पिनर

नई दिल्ली, भारतीय टीम के मुख्य स्पिन तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को गुरुवार को उनके दायें हाथ में मामूली चोट आयी है, जिसके कारण वह एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच के दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे है। अश्विन को गुरुवार की सुबह अभ्यास सत्र के दौरान दायें हाथ में चोट लग गई जिसके बाद उन्होंने एहतियात के तौर पर अभ्यास मैच के दूसरे दिन गेंद, बल्लेबाजी और फील्डिंग नहीं करने का फैसला लिया।

जबकि भारतीय टीम के प्रबंधन ने बताया कि फिजियो की अश्विन की चोट पर नजर है। प्रबंधन का कहना है कि उन्हें मामूली चोट लगी है। टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज अश्विन भारतीय गेंदबाजी के सबसे बड़े इक्के साबित हो सकते है। वहीं इंग्लैंड में इस समय गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से पिच काफी सूखा होगा। अगर अश्विन को पिच सूखा मिला तो वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं। साल 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था। उस सीरीज में अश्विन ने 5 टेस्ट में 28 विकेट झटके थे। जानकारों की माने तो अश्विन ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 58 टेस्ट में 316 विकेट लिए हैं,और इस दौरान उन्होंने 26 बार 5 विकेट और 7 बार 10 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है। अंग्रेजो के खिलाफ अश्विन ने 11 टेस्ट में 45 विकेट लिए हैं वह भी 37 से ज्यादा की औसत से, जो उनकी काबिलियत नहीं दर्शाती। इंग्लैंड दौरेके लिए भारतीय टीम रवाना हो गयी है, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।

Related Articles

Back to top button