नई दिल्ली। भारत आये चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। जिनपिंग को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान मौजूद थे। चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने भारत और चीन की मित्रता पर बल दिया। शी ने दोनों देशों के बीच पारस्परिक समझदारी और मित्रता की बात की और अपने पहले दौरे पर काफी कुछ हासिल करने की उम्मीद जताई। शी ने कहा कि चीन और भारत विश्व के दो बड़े विकासशील देश हैं और उभरते हुए बाजार हैं। उनके इस दौरे का लक्ष्य दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना भी है। भारत की तीन-दिवसीय दौरे पर आए शी ने कहा कि उन्हें रणनीतिक साझीदारी को आगे ले जाने के लिए भारतीय नेतृत्व के साथ वार्ता करने की उम्मीद है। एजेंसी