भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ आज, इस बार का 15 अगस्त का आयोजन होगा विशेष
नई दिल्ली: आज भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ है. इस आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा था. कई प्रमुख नेताओं के प्रारंभिक विरोध के बाद भी अगस्त क्रांति मैदान में यह क्रांतिकारी आंदोलन हुआ था. हालांकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इस आंदोलन को अहिंसक रखना चाहते थे, मगर यह आंदोलन हिंसक हो गया था. दरअसल कई ईमारतों को जला दिया गया था तो दूसरी ओर विद्युत सप्लाय भी प्रभावित की गई थी.
भारतीय कुश्ती पहलवान की करंट लगने से हुई मौत….
केंद्र सरकार इस बार भारत के स्वाधीनता दिवस पंद्रह अगस्त को जोर शोर से मनाने की तैयारी में हैं गौरतलब है कि 15 अगस्त 2017 को देश स्वाधीन हुआ था. इस दिन को लगभग 70 वर्ष पूर्ण होंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो प्रसारण कार्यक्रम मन की बात में अगस्त माह को उत्सव के तौर पर मनाने की बात कर चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष प्रयास संकल्प से सिद्धि अभियान आज से प्रारंभ होगा. जिसके तहत उन्होंने कहा था कि सभी लोग कोई न कोई संकल्प लें कि हम यह कार्य करेंगे यदि 5 वर्ष उसके लिए प्रयत्न करें तो भारत प्रगति के पथ पर आगे पहुॅंच जाएगा. उन्होंने लोगों से न्यू इंडिया पर चर्चा करने की अपील की थी. उन्होंने पहले ही कहा था कि 9 अगस्त से 30 अगस्त तक देशभर में विविध आयोजन होंगे.
बड़ीखबर: B.J.P. के पूर्व केंद्रीय मंत्री का अचानक हुआ निधन, शोक में डूबा B.J.P….
केंद्र सरकार के मंत्री, पार्टी के विधायकों, सांसदों व पार्टी के पदाधिकारियों को 13 अगस्त को कार्यक्रम के साथ जुड़ना है. केंद्र सरकार स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेगी साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा.
उन्होंने कहा था कि इस बार प्रधानमंत्री के तौर पर उनका भाषण कुछ कम समय का होगा. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी का उद्देश्य है कि इस अभियान के तहत स्वच्छता कार्य, रक्त दान शिविर,मानव श्रंखला बनाना,वृक्षारोपण कार्यक्रम जैसे सामाजिक कार्यों को बढ़ावा मिले और इन्हें जनजन तक पहुंचाया जा सके. इसके अलावा कार्यक्रम से समाज के शोषित तबके को जोड़ने के हेतु विशेष प्रयास किए जाऐंगे.