फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

लालू और नीतीश हुए एक, कांग्रेस भी जल्द खोलेगी पत्ते

laloo_nitishनई दिल्ली/पटना : जनता परिवार ने कई दौर की बातचीत के बाद सोमवार को घोषणा कर दी कि बिहार में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की अगुआई नीतीश कुमार करेंगे और दुश्मन से दोस्त बने लालू प्रसाद उनका साथ देंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बिहार की सत्ता से दूर रखना ‘परिवार’ का मुख्य लक्ष्य होगा। बातचीत में ‘मध्यस्थ’ की भूमिका समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने निभाई। मुलायम ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर यह घोषणा की। इस दौरान सपा प्रमुख के आवास पर मौजूद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद ने घोषणा की कि उनके परिवार में कोई भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के लिए उत्सुक नहीं है। लालू प्रसाद ने मीडिया से कहा, “यह समय की जरूरत है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रोकने के लिए हम सबको एकजुट होना होगा।”
उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण लालू प्रसाद मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं धर्मनिरपेक्ष ताकतों को यह विश्वास दिलाता हूं कि इस लड़ाई के लिए हम सभी प्रकार के बलिदान करने के लिए तैयार हैं। मैं जहर पी लूंगा, लेकिन सांप्रदायिक ताकतों को हराकर रहूंगा।” मुलायम ने कहा, “मैं लालू प्रसाद को विशेष रूप से धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए नीतीश का नाम सुझाया।” इस दौरान जनता दल (युनाइटेड) के प्रमुख शरद यादव मौजूद रहे। वहीं पटना में नीतीश कुमार ने भी राष्ट्रीय जनता दल के साथ जद (यू) के गठबंधन की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस भी इस गठबंधन का हिस्सा बनेगी।

Related Articles

Back to top button