मनोरंजन

भारत ने ऑस्कर के लिए भेजा फिल्म ‘गली बॉय’ का नाम

मुम्बई : इस साल सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक ‘गली बॉय’ को बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में 92वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशल एंट्री के रूप में चुना गया है। इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था और ऐक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म का प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल हुआ था और इसे मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था।

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने शनिवार को इसकी घोषणा की। फिल्म को इस साल फरवरी में समूचे देश में व्यावसायिक तौर पर रिलीज किया गया था, जिसमें आलिया भट्ट, विजयराज, कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा और अमृता सुभाष की ऐक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था। एफएफआई के महासचिव सुपर्ण सेन ने बताया, ‘फिल्म ‘गली बॉय’ इस साल भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी। इस साल करीब 27 फिल्में दौड़ में थीं लेकिन सर्वसम्मति से ‘गली बॉय’ को चुना गया। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने ‘गली बॉय’ को प्रड्यूस किया है जिसमें रणवीर ने एक उभरते हुए रैपर की भूमिका निभाई है। फिल्म के को प्रड्यूसर फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह खबर शेयर किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘गली बॉय को 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशल एंट्री के रूप में चुना गया है।

फिल्म फेडरेशन को धन्यवाद और जोया अख्तर, रीमा, रितेश, रणवीर, आलिया, सिद्धार्थ, कल्कि समेत सभी लोगों को बधाई। बता दें कि, फिल्म ‘गली बॉय’ मुराद नाम के लड़के की कहानी है जो रैपर बनने का सपना देखता है। स्ट्रीट रैपिंग के जरिए वह म्यूजिक की दुनिया में काम कमाना चाहता है। हालांकि, गरीबी और समाज उसके सपने को हकीकत में तब्दील होने की राह में रोड़ा बनता है।

 

Related Articles

Back to top button