भुवनेश्वर (एजेंसी)। भारत ने लंबी दूरी की परमाणु सक्षम संपन्न सतह से सतह पर मार करने वाली अपनी अग्नि-4 मिसाइल का सोमवार को ओडिशा स्थित सैन्य अड्डे से परीक्षण किया। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। नई पीढ़ी की इस मिसाइल का परीक्षण राजधानी भुवनेश्वर से करीब 200 किलोमीटर दूर भद्रक जिले में धर्मा के निकटवर्ती तट के व्हिलर द्वीप पर एक मोबाइल लांचर से किया गया। मिसाइल 4,000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। 20 मीटर लंबी मिसाइल का वजन 17 टन के आसपास है और इसमें दो चरणों वाले ठोस प्रणोदन हैं। दुनिया में अपनी तरह की पहली मिसाइल मानी जाने वाली इस मिसाइल का पिछला परीक्षण 19 सितंबर, 2012 को इसी सैन्य अड्डे से हुआ था। परीक्षण सफल रहा था।