स्पोर्ट्स

भारत पर वेस्टइंडीज का पलड़ा पड़ रहा भारी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर आज तक महज आठ मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने महज एक हीमैच खेला है।

मुंबई: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा वनडे मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैदान पर ये महज 9वां वनडे इंटरनेशनल मैच होगा। इससे पहले इस मैदान पर खेले गए आठ वनडे मैचों में भारत ने महज एक ही मैच खेला है। इस मामले में भारत पर वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी है, जिसने इस मैदान पर चार मैच खेले हैं। हालांकि दोनों ही टीमों के नाम इस मैदान पर एक-एक ही जीत दर्ज है। इस मैदान पर पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 1989 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने 66 रनों से जीत लिया था। भारत ने इस मैदान पर अपना पहला मुकाबला 29 नवंबर 1985 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। न्यूजीलैंड को 126 रनों पर ऑलआउट कर भारत ने 32 ओवर में चार विकेट गंवाकर 128 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज ने इकलौता मैच इस मैदान पर जो जीता था, वो 18 अक्टूूबर 2006 को खेला गया था। तब वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया था। इस मैदान पर सबसे ज्यादा टोटल का रिकॉर्ड भी वेस्टइंडीज के नाम ही दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 234 रन बनाए थे। इस मैदान पर अभी तक कभी भी 300 रन नहीं बने हैं, लेकिन इस मैच में ये रिकॉर्ड टूटने की सबको उम्मीद होगी।

Related Articles

Back to top button