मंगलवार को भारत बंद को लेकर प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर देहरादून में धारा-144 लागू कर दी। वहीं अन्य जिलों में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला।
जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने जिला में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह आदेश जारी किए हैं। धारा-144 लागू होने से पांच लोग एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेंगे। डीएम ने बताया कि बंद के दौरान जिला में किसी तरह का उपद्रव व हिंसा न हो। इसके लिए धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं। इससे आम गतिविधियों पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा। सभी स्कूल, बाजार खुले रहेंगे।
वहीं गढ़वाल में देवाल, गोपेश्वर, जोशीमठ, पीपलकोटी, पोखरी, घाट में बंद का कोई असर नहीं दिखाई दिया। घनसाली में जुलूस निकाल कर सांकेतिक रूप से बाजार बंद कर आरक्षण का विरोध जताया गया। रोजाना की तरह श्रीनगर और पौड़ी में बाजार खुला रहा। कुमाऊं में भवाली में बंद का असर नहीं दिखाई दिया। बंद के मद्देनजर चंपावत में पुलिस बल तैनात किया गया।