भारत में अमेरिकी दूतावास ने ओलंपिक में भारत की सफलता का जश्न मानाया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/08/a529ca68094dd09a77de569cbd5263a1-1.jpg)
नई दिल्ली: भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास ने रविवार को अपने ट्विटर पेज पर भारत के सात ओलंपिक पदक विजेताओं की फोटो पोस्ट की और संदेश लिखकर इनकी सफलताओं का जश्न मनाया। अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर लिखा, “ओलंपिक दुनिया को खेल में एक साथ लाते हैं। टोक्यो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन और अपनी सर्वश्रेष्ठ पदक तालिका के लिए टीम इंडिया को बधाई। आप सभी सच्चे चैंपियन हैं। टीम इंडिया का जश्न मनाने के लिए हम आज अपने पेज पर टोक्यो 2020 के पदक विजेताओं को हाइलाइट कर रहे हैं।”
अमेरिका ने ओलंपिक में 39 स्वर्ण, 41 रजत और 33 कांस्य सहित 113 पदक जीते जबकि भारत एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक सहित सात पदकों के साथ 48वें नंबर पर रही। अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर लिखा, “पीवी सिंधु ने दो ओलंपिक पदक जीत पहली भारतीय महिला एथलीट बनकर इतिहास रचा।”
भारोत्तोलक मीराबाई चानू के लिए दूतावास ने लिखा, “मीराबाई ने ओलंपिक के पहले ही दिन रजत पदक जीता और इतिहास रचा। वह पहली भारतीय भारोत्तोलक हैं जिन्होंने ओलंपिक में रजत पदक जीता है। मीराबाई को बधाई, आप सच्ची प्रेरणास्रोत्र हैं।” भाला फेंक एथलीट और स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के लिए लिखा, “ओलंपिक गोल्ड फॉर इंडिया। पानीपत के इस लड़के ने जश्न मनाने को गर्व करने का मौका दिया।”
दूतावास ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के दिन भारतीय दल के मार्च करते हुए की एक तस्वीर भी पोस्ट की।