![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/gujrat_1.jpg)
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
नई दिल्ली : भाजपा शासित गुजरात उद्योग-व्यवसाय के लिहाज से सुगमता वाले राज्यों की सूची में गुजरात शीर्ष पर है। यानी गुजरात में उद्योग-व्यवसाय लगाना-चलाना सबसे आसान है। देश के राज्यों में कारोबार में सुगमता पर पहली बार जारी अपनी तरह की इस को विश्व बैंक ने तैयार किया गया है। इस रैंकिंग में भाजपा शासित राज्य शीर्ष पांच में से चार स्थानांे पर काबिज हैं। भाजपा के सहयोगी तेलुगूदेशम पार्टी (टीडीपी) शासित आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा। इनके बाद क्रमश: झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान का स्थान है। ये सभी राज्य भाजपा शासन वाले हैं। ‘राज्यों में व्यवसाय सुधारों के क्रियान्वयन का आकलन’ शीर्षक वाली रिपोर्ट विश्व बैंक ने औद्योगिक नीति एवं संवद्र्धन विभाग (डीआईपीपी), केपीएमजी, सीआईआई और फिक्की के सहयोग से तैयार की है। इस पूरी प्रक्रिया का मकसद कारोबार का माहौल सुधारने के लिए राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन देना है। साथ ही इसका उद्देश्य घरेलू और विदेशी निवेश आकर्षित करना है। इस कदम से वैश्विक कारोबार मंे सुुगमता सूची में भारत का स्थान सुधारना है।
फिलहाल इस सूची में भारत 182 देशों में 142वें स्थान पर है। कारोबार में सुगमता की स्थिति को और बेहतर करने पर जोर देते हुए विश्व बैंक के कंट्री निदेशक आेनो रहल ने रिपोर्ट की प्रस्तावना में लिखा है कि भारत में उद्यागों को जरूरत से अधिक नियामकीय बोझ झेलना पड़ता है।