भारत में ख़तरे की घंटी बजा रहा है वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट
इन दिनों भारत ने एक बार फिर कोरोना का डटकर सामना किया है। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप भले कम हुआ हो, लेकिन महाराष्ट्र में नए डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक इस वेरिएंट के 21 संक्रमितों का पता चला है। इन संक्रमितों का पता चलने के बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ है।
वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया, “हम लोग इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों के बारे में और उनकी यात्रा विवरणों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। यह भी पता लगा रहे हैं कि उन्होंने वैक्सीन ली थी या नहीं या फिर वे दोबारा संक्रमित हुए हैं।”
भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के तेज़ी से फैलने की अहम वजह डेल्टा वेरिएंट को ही माना गया था, कोरोना संक्रमण के डबल म्यूटेंट यानी डेल्टा वेरिएंट का पहला मामला भी महाराष्ट्र में ही सामने आया था। पूरे देश में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में नए वेरिएंट डेल्टा प्लस का सामने आना चिंता को बढ़ा रहा है।