मेदिनीनगर: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेताओं ने ग्रामीणों के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पांकी के अंचल मंत्री बद्रीनाथ सिंह ने की। मौके पर जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा मिलने विधवा, विकलांग एवं वृद्धावस्था पेंशन से इस गांव के कई लोग वंचित हैं।
ऑनलाइन होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कई डीलर द्वारा ग्रामीणों को 5 केजी के जगह 4 केजी ही चावल दिया जा रहा है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।
वहीं दूसरी ओर दलित महिला मैत्री देवी के नाम बहुत पहले मिला बंदोबस्ती पर्चा जो उसके जोत कोड़ में था उसे दलालों नेअवैध कब्जा जमा लिया है।
भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपतसिंह ने कहा कि किसानों के द्वारा धान का कटनी कर धान घर में रखा गया है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक धान खरीदने के लिए क्रय केंद्र नहीं खुलने के कारण किसानों में काफी उदासी है।
अपना धान वह औने पौने दामों में बेचने को विवश है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार धान क्रय के लिए समर्थन मूल्य तय किया लेकिन समर्थन मूल्य पर धान लेने वाला कोई नहीं। इसी समर्थन मूल्य को कानूनी जामा पहनाने के लिए पूरे देश के किसान दिल्ली कुछ किए हुए हैं।
ऐसी स्थिति में सरकार को हर हालत में फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करना चाहिए। बैठक में गनौरी भूइंया, मैत्री देवी, फुलो देवी, हरीमन भुइयां ,दशरथ भूइंया, राजेश भूइंया, टूशन मोची, सहित कई लोग उपस्थित थे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare