राष्ट्रीय
भारत में जेलब्रेक: दो साल में 185 कैदी फरार


स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) एक प्रतिबंधित संगठन है और सिमी के ये सदस्य भोपाल जेल में कैद थे। सोमवार सुबह भोपाल पुलिस ने बताया था कि एक सुरक्षाकर्मी का गला रेतकर ये लोग जेल से फरार हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने इन्हें एक मुठभेड़ में मार देने का दावा किया।
बहरहाल, आईए एक नजर डालें भारतीय जेलों पर नैशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो यानी एनसीआरबी के ताजा आंकड़े पर…(फोटो में)