राष्ट्रीय

भारत में जेलब्रेक: दो साल में 185 कैदी फरार

_1478064856मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सिमी के आठ सदस्यों के जेल से फ़रार होने और फिर कथित मुठभेड़ में हुई मौत पर कई राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल उठाने वालो पर ‘वोट बैंक की राजनीति’ करने का आरोप लगाया है।
 
स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) एक प्रतिबंधित संगठन है और सिमी के ये सदस्य भोपाल जेल में कैद थे। सोमवार सुबह भोपाल पुलिस ने बताया था कि एक सुरक्षाकर्मी का गला रेतकर ये लोग जेल से फरार हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने इन्हें एक मुठभेड़ में मार देने का दावा किया।

बहरहाल, आईए एक नजर डालें भारतीय जेलों पर नैशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो यानी एनसीआरबी के ताजा आंकड़े पर…(फोटो में)

 
 
 

Related Articles

Back to top button