व्यापार

भारत में बनी कारों के निर्यात में ‎गिरावट

तिपहिया के निर्यात में 10 प्रतिशत वृद्धि

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में ‎निर्मित कारों के निर्यात में ‎‎गिरावट देखी गई है। पिछले महीने अक्टूबर में भारत से यात्री कारों का निर्यात 15.58 प्रतिशत घटकर 46,300 इकाई रह गया। अक्टूबर 2017 में यह एक साल पहले के मुकाबले 19 प्रतिशत से अधिक घटकर 54,510 इकाई रह गया। हालांकि इस दौरान तिपहिया निर्यात में 10 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

भारत में बनी कारों के निर्यात में ‎गिरावट

चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से अकटूबर तक के सात महीने में यात्री कार निर्यात 4.13 प्रतिशत घटकर 4,16,602 इकाई रह गया, लेकिन इस दौरान यात्री और सामान ढोने वाले तिपहियों का निर्यात करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 2,09,971 इकाई तक पहुंच गया। भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर तक के सात महीने में अकेले यात्री कारों का निर्यात 1.97 प्रतिशत घटकर 3,33,483 वाहन रहा। पिछले साल इसी अवधि में 3,40,198 यात्री कारों का निर्यात किया गया था। भारत से कारों का निर्यात करने वाली प्रमुख कंपनियों में मारुति सुजुकी, फाक्सवैगन, जनरल मोटर्स, हुंदै मोटर, फोर्ड व निसान मोटर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button