भारत में 2020 तक 9,400 अरब हो जाएगा डेयरी उद्योग
मुंबई (एजेंसी)। भारत में डेयरी उत्पादों को लेकर बढ़ती मांग की वजह से डेयरी उद्योग का कारोबार सालाना 15 प्रतिशत बढ़कर 2020 तक 9,400 अरब रुपए तक पहुंच जाने की संभावना है। एडेलवाइस सिक्युरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में 5400 अरब रुपए का यह कारोबार तब करीब 9400 अरब रुपए होगा।
भारत का डेयरी उद्योग 2010 से 2016 के बीच 15 प्रतिशत की दर से बढ़ता हुआ 5,400 अरब रुपए तक पहुंच गया। आने वाले समय में 2016-20 के बीच भी इसकी वृद्धि इसी स्तर पर बने रहने की उम्मीद है। इससे क्षेत्र का कारोबार 9,400 अरब रुपए पर पहुंच जाएगा। वर्ष 1970 के दशक में दो करोड़ टन दुग्ध उत्पादन के साथ भारत मांग के मुकाबले पीछे था। जबकि आज यह 16 करोड़ टन दूध उत्पादन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बनने को अग्रसर है। पूरी दुनिया के दुग्ध उत्पादन का लगभग 18.5 प्रतिशत हिस्सा भारत में होता है। रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक भारत के दुनिया का सबसे बड़ा डेयरी उत्पादक बनने की उम्मीद है।