International News - अन्तर्राष्ट्रीय

भारत से डीजीएमओ स्तर की वार्ता पर पाक कर रहा मंथन

इस्लामाबाद। भारत से डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री आपरेशन) स्तर की वार्ता फिर शुरू करने पर पाक मंथन कर रहा है। दोनों देशों के बीच इस स्तर पर आखिरी बार मुलाकात वाघा बार्डर पर 24 दिसंबर 2013 में हुई थी। तब यह वार्ता 14 साल के अंतराल के बाद हुई थी।भारत से डीजीएमओ स्तर की वार्ता पर पाक कर रहा मंथन

खास बात है कि पाक ने यह मंशा तब जाहिर की है जब एक दिन पहले ही उसने आरोप लगाया था कि भारत की तरफ से हुई फायरिंग में उसके चार सैनिक मारे गए तो पांच जख्मी हो गए। हालांकि भारत ने सात पाक सैनिकों के मरने की बात कही है।

एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि सीनेट डिफेंस कमेटी के समक्ष पाक रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भारत से बातचीत के मसौदे पर विचार किया जा रहा है। इस दौरान सीनेट को सीमा पर चल रही तनातनी के बारे में भी बताया गया। गौरतलब है कि हॉट लाइन पर दोनों देशों के डीजीएमओ बात करते रहते हैं। नवंबर 2017 में पाक के आग्रह पर बातचीत हुई थी।

Related Articles

Back to top button