जम्मू: भारी गर्मी और कड़ी धूप के कारण माता वैष्णों देवी की यात्रा में कम श्रद्धालु आ रहे हैं, जिससे वहां के व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। भवन मार्ग पर इक्का दुक्का श्रद्धालु ही दिन में यात्रा करते नजर आए। तेज धूप के चलते श्रद्धालुओं ने दिन के बजाय रात को ही यात्रा करना सहूलियत भरा समझा। रात को भवन मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को 29 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। शनिवार की दोपहर बाद तक सिर्फ 14 हजार के श्रद्धालुओं ने पंजीयन कराया था। शाम के बाद से काउंटर पर पर्ची लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे। माता के दर्शन करने आए पंजाब के सुधीर, राकेश और महक का कहना था कि पहले उन्होंने दिन में यात्रा करने का प्लान बनाया था, लेकिन तेज धूप के चलते इसे बदल दिया। इसके बाद उन्होंने रात को चढ़ाई की।