राष्ट्रीय

राज्यसभा में कश्मीर पर चर्चा, संसद के बाहर कांग्रेस का पीएम पर हमला

gulam-580x372नई दिल्ली/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा शुरू हो गई है. कांगेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी की आलोचना की.अपने भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्हूरियत, कश्मीरियत और इंसानियत की बात अटल जी के ही मुंह से अच्छी लगती थी. लेकिन, केंद्र सरकार को उस पर विश्वास नहीं है ऐसे में उनके मुंह से यह अच्छा नहीं लगता. उन्होंने यह भी कहा अकेले सीएम महबूबा मुफ्ती हालात पर काबू नहीं कर सकती हैं. क्योंकि, राज्य के पास संसाधन कम हैं.
पीएम पर निशाना साधते हुए आजाद ने कहा कि पीएम मोदी को सदन में रहकर इसपर बयान देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि यदि वास्तविक दर्द होता तो कश्मीर पर आवाज मध्यप्रदेश से नहीं आती. उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से भी ज्यादा समय से राज्य में कर्फ्यू लगा हुआ है. कई लोग मारे जा चुके हैं. ऐसे में सदन को कश्मीर की आवाम से अपील करनी चाहिए कि सभी अमन के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि ‘ऑल पार्टी’ दल कश्मीर जाना चाहिए. कल मध्य प्रदेश दौरे पर गये प्रधानमंत्री ने महीने भर से चल रहे बवाल पर पहली बार बयान दिया. पीएम ने कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत की बात की. इसबीच पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. कल वहां के पीएम ने संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखी और कश्मीर में भारत की भूमिका पर सवाल उठाये.

Related Articles

Back to top button