भारी बढ़त के साथ खुले बाजार
– सेंसेक्स 30 हजार के पार, निफ्टी 9350 के स्तर पर
मुंबई (एजेंसी)। अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय बाजारों में भारी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 105 अंकें की जबकि निफ्टी में 30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। हालांकि चौतरफा खरीदारी के इस माहौल में भी फार्मा शेयर लाल निशान में दिख रहे है। आज बाजार को बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खऱीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.07 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। पीएसयू और प्राइवेट दोनों बैंकों मे हो रही अच्छी खऱीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 22145 के स्तर के करीब दिख रहा है।
आज के कारोबार में बाजार को बैंक के साथ ही मेटल, एफएमसीजी, ऑटो और रियल्टी शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.93 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.50 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.32 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान चौतरफा खरीदारी के माहौल में भी यूएसएफडीए के दबाव की वजह से फार्मा शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार करती नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 105 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 30000 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 31 अंक की बढ़त के साथ 9340 के के आसपास कारोबार कर रहा है।
सतीश मोरे/26अपैल/10.45