टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

EPFO जल्द शुरू करेगा ‘एक कर्मचारी, एक पीएफ खाता’ योजना

EPFO-plans-to-launch-One-Employee-One-EPF-Account-system-on-May-1_571cd54414bbd (1)एजेंसी/ नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन 1 मई से अपनी ‘एक कर्मचारी, एक पीएफ खाता’ की अपनी नयी योजना लागु करने की तैयारी में है, संगठन के इस फैसले के अधीन भविष्य में राज्य सरकार को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है,

ईपीएफओ ने 21 अप्रैल को की गयी एक बैठक के बाद रिटायरमेंट से पूर्व पीएफ निकासी पर रोक के अपने फैसले को वापस ले लिया था, उसी बैठक में इस नयी योजना पर भी फैसला किया हगय था, जिसे अब 1 मई से लागु कर दिया जायेगा,

संगठन द्वारा जानकारी देते हुए बताय गया है की यह योजना कर्मचारियों को रिटायरमेंट से पहले पैसा न निकालने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है, इस योजना के तहत कर्मचारी और कंपनी इस खाते की पूरी जानकारी इसी भी समय देख सकेंगे, इस योजना से पेंशन सेवाओं को बेहतर किया जा सकेगा,

Related Articles

Back to top button