राष्ट्रीय

भारी वर्षा के कारण आस्ट्रेलियाई मंत्री का मुंबई दौरा रद्द

मुंबई में भारी वर्षा से जन- जीवन बुरी तरह प्रभावित होने के चलते आस्ट्रेलिया के एक वरिष्ठ मंत्री का इस महानगर का दौरा निरस्त कर दिया गया है। प्रशासन ने यह जानकारी दी है। मुंबई स्थित आस्ट्रेलियाई महावाणिज्य दूतावास ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा है आस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री स्टीवेन सिओबो को कल बंबई शेयर बाजारऔर बीएसई इंस्टीट्यूट पहुंचना था। उनके इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच निवेश और शिक्षा क्षेत्र में संबंधों को आगे बढ़ाना था लेकिन “खराब मौसम के चलते” उनका यह दौरा निरस्त कर दिया गया। वक्तव्य में कहा गया है कि सिओबो को यहां बंबई शेयर बाजार में कारोबार शुरऊआत का घंटा बजाने के बाद बीएसई इंस्टीट्यूट के छात्रों को संबोधित करना था। इस दौरान उनकी बीएसई प्रमुख से मुलाकात भी होनी थी जिसमें वह आस्ट्रेलिया की भारत में बढ़ती निवेश रऊचि के बारे में भी बात करने वाले थे। मंत्री ‘भारत में आस्ट्रेलिया बिजनेस सप्ताह ‘ में भाग लेने पहुंचे हैं। आस्ट्रेलिया सरकार ने भारत के साथ व्यापार, निवेश और शिक्षा के क्षेत्र में रिश्तों को मजबूत बनाने और उनका विस्तार करने के लिये यह पहल की है।

Related Articles

Back to top button