टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

भुगतान का हिसाब सही होने पर ही मिलेगी नौकरी

sbi_571da4b7be61eएजेंसी/ यदि आप एसबीआई में लिपिकीय संवर्ग और कनिष्ठ कृषि सहयोगी के पद पर नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो आवेदन करने से पहले अपने बैंक खाते के भुगतान की स्तिथि पर नजर डाल लें, यदि आपका भुगतान का रिकार्ड खराब है तो आपके आवेदन को एसबीआई स्वीकार नहीं करेगा.

एसबीआई ने हाल ही में जारी विज्ञापन में कुछ और शर्तों को भी जाहिर किया हा मसलन जिन उम्मीदवारों के चरित्र और नैतिकता के सन्दर्भ में प्रतिकूल टिप्पणी आई है वे भी आवेदन के पात्र नहीं होंगे. इसके अलावा एसबीआई ने आवेदन करने से पहले ‘सिबिल’ से अपने ऋण इतिहास के बारे में जानकारी हासिल कर ही आवेदन करने की सलाह दी है.

क्रेडिट इन्फार्मेशन ब्यूरो लिमिटेड लोगों के कर्ज और क्रेडिट कार्ड भुगतान के रिकार्ड को व्यवस्थित रखता है एसबीआई के अनुसार उपर्युक्त दो बिन्दुओं की शर्तों में यदि आपके खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी पाई जाती है तो आप आवेदंन करने के योग्य नहीं रहेंगे. इस सम्बन्ध में बैंक संगठनों ने बैंक से ऐसे छात्रों को छुट देने को कहा है जिन्होंने शिक्षा ऋण ले रखा है.

Related Articles

Back to top button