राष्ट्रीय
भूकंप से इमारत को बचा सकता है टायरों के चूरे और रेत का मिश्रण :अध्ययन
नयी दिल्ली। भारतीय विज्ञान संस्थान :आईआईएससी: के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि टायरों का चूरा और रेत के मिश्रण को यदि किसी इमारत की नींव में और उसके आसपास रखा जाए तो उस भवन को भूकंप के क्षटके से बचाने में मदद मिल सकती है। वैज्ञानिकों का एक दल अनेक तरह के प्रयोगों के बाद रेत और टायरों के चूरे के मिश्रण के साथ प्रयोग पर पहुंचा और पाया कि 75 प्रतिशत टायरों का चूरा और 25 प्रतिशत रेत से कारगर मिश्रण तैयार होता है। आईआईएससी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर अंबाक्षगन ने कहा, हमारे अध्ययन बताते हैं कि रेत और रबर का मिश्रण परंपरागत मिटटी के साथ मिलकर भूकंप के असर को 40-50 प्रतिशत कम कर सकता है।
अध्ययन के अनुसार रेत और टायरों के चूरे का मिश्रण एक गददे के समान काम करता है जो जमीन के समांतर प्रभाव डालने वाले बलों का अवशोषण कर लेता है।