ज्ञान भंडार

भूल जाइए 3G व 4G, अब आप जल्द ही इस्तेमाल कर पाएंगे 5G सर्विस

img_20161020025124

New Delhi : 2G के बाद 3G फिर 4G ने Internet Speed को एक नया आयाम दिया है। ऐसे में 4G के बाद 5G का जमाना भी जल्द आने वाला है।

2018 तक आप 5G की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक मोबाइल चिप जायंट ने इसके लिए 5जी सर्विस के लिए समयसीमा तय कर दी है। हांग कांग में क्वालकॉम 4G/5G समिट के दौरान कंपनी ने 5जी मॉडम, स्नैपड्रैगन एक्स50 का ऐलान कर दिया है।
कंपनी ने दावा किया है कि ये डिवाइस 5 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड का सपोर्ट देगी। कंपनी ने कहा है कि 2018 तक लोग 5जी स्पीड के साथ इंटरनेट चला पाएंगे और बाजार में एक्स50 मॉडम वाले स्मार्टफोन मौजूद होंगे। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2018 में 5जी स्मार्टफोन मिलने शुरु हो जाएंगे।
इसके साथ ही कंपनी ने ये भी बताया कि अगले साल यानि 2017 के सेकेंड हाफ में ग्राहकों को सैंपल भेजे जाएंगे और इसके बाद 2018 की शुरुआत में ये सर्विस शुरू कर दी जाएगी।
 

Related Articles

Back to top button