फीचर्डराष्ट्रीय

मंत्रियों का इस्तीफा लिए बिना नहीं चल सकती संसद: सोनिया

sonia-Gandhiनई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज स्पष्ट कर दिया कि ललित मोदी प्रकरण और व्यापम घोटाले से जुडे मंत्रियों के इस्तीफे बिना संसद का कार्य सुचारू रूप ने नहीं चल सकता। गांधी ने संसद भवन में पार्टी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ ऐसे पर्याप्त सबूत हैं, जिनके आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इनसे इस्तीफे लेनी चाहिए। कांग्रेस का स्पष्ट मानना है कि जब तक आरोपी मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती संसद में कोई भी कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि संसद में संख्या बल के कारण इस सरकार में जिम्मेदारी की बजाए अंहकार आ गया है। संसद में बहुमत का मतलब मनमानी करने का लाइसेंस नहीं है। सरकार संसदीय परंपरा की परवाह किए बिना अध्यादेश लाकर काम चला रही है। विधेयकों को स्थायी समितियों को नहीं भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button