मंदिरा बेदी की फॅमिली संग फुल मस्ती

एक माॅडल, टीवी प्रस्तोता और एक बाॅलीवुड अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनने वाली मंदिरा बेदी जिन्हे कौन नहीं जानता है. इस बेहतरीन अदाकारा ने एक शानदार एक्ट्रेस के साथ-साथ देश में क्रिकेट की दुनिया की बेमिसाल होस्ट के रूप में भी अपना नाम कमाया है। तथा अब ऐसे में सुनने में आ रहा है की मंदिरा बेदी हाल ही में मालदीव से समर वेकेशन मनाकर लौटी हैं।
मंदिरा ने यहां पति राज कौशल और बेटे वीर के साथ फैमिली टाइम स्पेंड किया। इस दौरान हाइडअवे बीच में ठहरीं मंदिरा बिकिनी के साथ साड़ी लुक में नजर आईं। मालदीव में एक्जॉटिक वेकेशन की कई फोटोज मंदिरा और राज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
गौरतलब है की इससे पहले मंदिरा अपने बयानों के लिए भी काफी सुर्खियों में आ रह चुकी है जब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली के बारे में कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।