लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में शनिवार को हनुमान मंदिर की रैलिंग तोड़े जाने के मामले ने रविवार दोपहर एक बार फिर से विवाद खड़ा कर दिया। लोगों ने हरदोई रोड को जाम कर प्रदर्शन किया और एक उच्चाधिकारी को हटाने की मांग भी की। बवाल बढ़ने की सूचना पर कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। दुबग्गा रोड पर स्थित हनुमान मन्दिर की रैलिंग को शनिवार को तोड़ दिया गया था। लोगों ने इसका विरोध करते हुए जाम लगाकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया था। रविवार को फिर से लोग आक्रोशित हो गए और एक अधिकारी पर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए उसे हटाने की मांग करने लगे। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर चौक, ठाकुरगंज सहित कई थानों की पुलिस वहां पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया।