टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराज्य

मण्डलायुक्त ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए की बैठक

लखनऊ। मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में मण्डलीय आउटब्रेक रिस्पांस कमेटी की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमें अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा0 संजीव कुमार, मण्डलीय सर्विलांस अधिकारी डा0 राकेश कुमार गुप्ता सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मण्डल स्तर पर गठित आउटब्रेक रिस्पांस कमेटी के संयोजक डा0 संजीव कुमार अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं डा0 राकेश कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रसार, बचाव एवं रोकथाम हेतु लखनऊ मण्डल के विभिन्न जनपदों में की गयी तैयारियों, चिकित्सा व्यवस्था एवं प्रभावी प्रचार-प्रसार प्म्ब् के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

जनपद लखनऊ के चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों के सम्बन्ध में भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी। आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी सम्भाविक मरीज के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को चिन्हित करते हुये आवश्कतानुसार आइसोलेशन में रखा जायें। होम आइसोलेशन हेतु चिन्हित किये गये घरों में पम्पलेट के माध्यम से सभी आवश्यक जानकारी प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त अन्य सहयोगी विभाग यथा चिकित्सा शिक्षा, नगर विकास, पंचायत विकास, पर्यटन, मनोरंजन, रेलवे, परिवहन, विमानपत्तन, शिक्षा, सूचना एवं पुलिस विभाग से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पूर्ण सहयोग किये प्रदान किये जाने की अपील की गयी।

कोरोना वायरस का कोई भी संदिग्ध रोगी, परिवारिक सदस्य एवं अन्य सम्पर्क मेंं आये हुये किसी भी व्यक्ति द्वारा जनसमुदाय में संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु में अपेक्षित सहयोग न करने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध आई0पी0सी0 की धारा 188 के अन्र्तगत प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गयें।

नगर विकास विभाग से व्यापक स्तर पर साफ-सफाई, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूप किये जाने विभिन्न चिकित्सालयों के ओ0पी0डी0 में लाइन न लगवाकर डिस्पले बोर्ड के माध्यम से अपनी बारी का इन्तजार किये जाने, सर्भी सार्वजनिक शौचालय में लगातार सफाई एवं निगरानी किये जाने की अत्यन्त आवश्यकता है।

औद्योगिक एवं वाणिज्य गतिविधियों वाले स्थानों पर स्वंयसेवी संगठनों का सहयोग प्राप्त करते हुये जनमानस को जागरूप किये जाने की अपील की गयी। रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों सम्भावित कोरोना वायरस के मरीजों हेतु रूम आरक्षित किये जाने एवं डेडीकेटेड एम्बुलेन्स मय प्रशिक्षित स्टाफ सहित व्यवस्था किये जाने हेतु सुझाव दिया गया। सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों, शापिंग मॉल, व्यापारिक गतिविधियों वाले स्थानों पर हाथ सफाई हेतु सेनिटाइजर की व्यवस्था किये जाने हेतु जनमानस को प्रेरित किये जाने निर्देशित किया गया।

मण्डलायुक्त ने जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित आउटब्रेक रिस्पांस कमेटी द्वारा अपने-अपने जनपदों में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये एवं भारत सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्गत गाइडलान का अक्षरश: पालन सुनिश्चित कराये जाने को निर्देशित किया गया एवं प्रतिदिन की निगरानी रिपोर्ट,कृत कार्यवाही से अवगत कराये जाने की अपेक्षा की गयी।

Related Articles

Back to top button