राज्य
मधुमक्खियों ने किया हमला तो हेल्मेट पहन Class rooms तक गए गर्ल्स और बॉयज
धमतरी।शहर के पीजी कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज में पीईटी का एग्जाम चल रहा है। पहले शिफ्ट में पीजी कॉलेज में पहुंचे स्टूडेंट्स पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि क्लास रूम के बगल में स्थित खिड़की के छत्ते को किसी स्टूडेंट ने छेड़ दिया था। जानिए पूरी घटना…
– पीजी कॉलेज में सुबह 8:30 बजे पीईटी का एग्जाम देने पहुंचे गर्ल्स और बॉयज में तब अफरा-तफरी मच गई जब आसमान में मधुमक्खियां मंडराने लगीं।
– कई छात्र-छात्राओं को मधुमक्खियों ने काटा। कुछ छात्राएं तो माहौल खराब होता देख मौके से बिना एग्जाम दिए लौट गईं।
– कुछ छात्र-छात्राओं ने हिम्मत दिखाई और स्कार्फ व हेल्मेट पहनकर क्लास रूम तक पहुंचे।
– बताया जा रहा है कि एक क्लास रूम के बगल वाली खिड़की पर मधुमक्खियों को छत्ता था।
– एक छात्र ने जैसे ही खिड़की खोला वे डिस्टर्ब हो गईं और स्टूडेंट्स पर हमला बोल दिया।
– कई छात्र-छात्राओं को मधुमक्खियों ने काटा। कुछ छात्राएं तो माहौल खराब होता देख मौके से बिना एग्जाम दिए लौट गईं।
– कुछ छात्र-छात्राओं ने हिम्मत दिखाई और स्कार्फ व हेल्मेट पहनकर क्लास रूम तक पहुंचे।
– बताया जा रहा है कि एक क्लास रूम के बगल वाली खिड़की पर मधुमक्खियों को छत्ता था।
– एक छात्र ने जैसे ही खिड़की खोला वे डिस्टर्ब हो गईं और स्टूडेंट्स पर हमला बोल दिया।
बुर्कापाल के 20Km के दायरे में मास्टरमाइंड हिड़मा, वहां तक नहीं पहुंच पा रही फोर्स
तमाशबीन बनकर खड़ा रहा कॉलेज प्रशासन
– अचानक हुई घटना को नियंत्रित करने की बजाय कॉलेज प्रशासन तमाशबीन बनकर खड़े रहे।
– हालांकि जैसे-तैसे मधुमक्खियों के दंश के बावजूद स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया।