राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

केरल : नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 5 जिलों में हो रहा मतदान

केरल : नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 5 जिलों में हो रहा मतदान
केरल : नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 5 जिलों में हो रहा मतदान

केरल : केरल राज्य के त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज पांच जिलों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में राज्य के दो नगर निगम, 20 नगरपालिकाओं, 318 ग्राम पंचायतों, 50 ब्लॉक पंचायतों और पांच जिला पंचायतों में मतदान हो रहा है।

इस चुनाव में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व में एलडीएफ का कांग्रेस नीत यूडीएफ और भाजपा नीत राजग से त्रिकोणीय मुकाबला है।

मंगलवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू होने पर लोगों में उत्साह नहीं दिखा। सुबह के चार घंटे लगभग 17 प्रतिशत मतदान हुआ। स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के पांच जिलों पत्तनमथिट्टा, अलप्पुझा, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, और इडुकी जिलों में 395 स्थानीय निकायों के 6910 वार्ड में मतदान हो रहा है। इन पांच जिलों में तिरुवनंतपुरम और कोल्लम की नगर निगमों और पांच जिला पंचायतों के अलावा 20 नगरपालिका, 318 ग्राम पंचायतों, 50 ब्लॉक पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है।

यह भी पढ़े: सरकार के पास गन्ना किसानों के लिए पैसा नहीं : प्रियंका गांधी 

कई स्थानों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आयीं। तिरुवनंतपुरम में बारिश के बावजूद लोगों की लाइनें लगी दिखीं। कोरोना संकट को देखते हुए गांव से शहरों में भी मतदाता मास्क पहने और उचित दूरी के नियम का पालन करते हुए दिखे।

त्रिस्तरीय चुनाव के दूसरे चरण में एर्नाकुलम, कोट्टायम, त्रिसूर, पालक्कड़ और वायनाड में 10 दिसम्बर को और तीसरे चरण में मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड़ में 14 दिसम्बर को मतदान होगा। सभी जिलों की मतगणना एक साथ 16 दिसम्बर को होगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button