राष्ट्रीय

मध्य कश्मीर में आतंकी मुठभेड में जेसीओ शहीद

श्रीनगर : मध्य कश्मीर के बडग़ाम जिले में कल देर रात सेना के एक काफिले पर आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आज यूनीवार्ता को बताया कि बडग़ाम जिले के दरांग में कल रात सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमे सेना का एक जेसीओ शहीद हो गया। सैन्यकर्मियों ने भी इसका करारा जवाब दिया लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। उन्होंने बताया कि जेसीओ की पहचान राजकुमार के तौर पर की गई है जो 53 राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात थे।

कश्मीर में चोटी कटने की घटनाओं के खिलाफ अलगाववादी संगठनों की ओर से बुलाई गयी हड़ताल के मद्देनजर किसी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए यहां के पुराने इलाके, शहर खास तथा सिविल लाइन के कुछ इलाकों में आज कफ्र्यू जैसी पाबंदी लगाई गई। हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारुख का गढ़ समझी जाने वाली ऐतिहासिक जामा मस्जिद का मुख्य द्वार आज बंद रहा। मस्जिद में लोगों को प्रवेश को रोकने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।

पुलिस ने कहा कि एम आर गंज, नौहट्टा, खानयार, सफा कदल तथा रैनावारी थाने के अंतर्नत आने वाले इलाकों में धारा 144 लगाया गया है। इसी प्रकार पुराने शहर करालकुल्द तथा मैसूमा में भी प्रतिबंध लगाया गया है। हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़े तथा जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट की ओर से चोटी कटने की घटनाओं के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया गया है। पिछले एक महीने में घाटी में दस से अधिक महिलाओं की चोटी कटने का मामला सामने आया है।

Related Articles

Back to top button