मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किया स्पेशल एग्जाम की डेटशीट, यहां पढ़े ज़रूरी सूचना
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (MP Special Exam Admit card 2021) 1 सितंबर 2021 से एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। हाईस्कूल (10वीं) रेगुलर/प्राइवेट, दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 के बीच और हायर सेकेंडरी (12वीं)/व्यावसायिक/ दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) छात्रों की परीक्षाओं 6 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं (MP Board Special Exam 2021) सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच होंगी।
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। साथ छात्रों के एडमिट कार्ड भी वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते है।
मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठने का विकल्प चुनेंगे उनके मूल्यांकन नीति वाले मार्क्स रद्द कर दिए जाएंगे और परीक्षा के प्राप्तांक ही फाइनल माने जाएंगे। आपको बता दें कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। विद्यार्थियों का रिजल्ट पिछली कक्षाओं में प्रदर्शन व आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर निकाला गया था। बोर्ड ने कहा था जो छात्र मूल्यांकन नीति से जारी हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें सितंबर में परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। 10 अगस्त 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, राज्य में ग्वालियर और चबल संभाग में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के कारण विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए रेगसिट्रेशन की तारीख 15 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है।