टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दक्षिणी राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, केरल में Red Alert, तमिलनाडु में Yellow Alert जारी

Weather Latest Update:भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department, IMD) के अनुसार मंगलवार को देश के दक्षिणी राज्य केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. इसके मद्देनजर इन राज्यों में कहीं रेड तो कहीं आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पठनमथीट्टा, कोट्टायम, पलक्कड और मलप्पुरम जिले में भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है.

दक्षिणी राज्यों में आज भारी से भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग आईएमडी ने आज के मौसम के बारे में बताया है कि केरल, माहे, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित कुछ दक्षिणी राज्यों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी से भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु से सटे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में चक्रवाती गतिविधियों के कारण बारिश हो सकती है और इसे देखते हुए केरल में तो रेड अलर्ट जारी है ही तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी

आज बरवाला, आदमपुर (हरियाणा) सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली (यूपी) के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।अगले 2 घंटों के दौरान यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, फतेहाबाद, जींद, हिसार, हांसी (हरियाणा) सहारनपुर, गंगोह (यूपी) के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.

अगले दो दिन मानसून दक्षिणी क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा
IMD ने कहा दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में सक्रिय रहेगा और केरल व लक्षद्वीप के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है. रेड अलर्ट का मतलब है कि 24 घंटों में 20 सेमी से अधिक बारिश यानि काफी बारिश हो सकती है, आरेंज अलर्ट का मतलब है 6 सेमी से 20 सेमी तक की भारी बारिश हो सकती है और येलो अलर्ट का मतलब है 6-11 सेमी तक बारिश हो सकती है.

अगले दो दिनों के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और समुद्री तटीय इलाकों में कुछ एक जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी और इसी के साथ देश से मानसून धीरे-धीरे प्रस्थान कर जाएगा.

Related Articles

Back to top button