फीचर्डराष्ट्रीय

मरणोपरांत धीरूभाई को आज मिलेगा पद्म विभूषण

एजेन्सी/  phpThumb_generated_thumbnailनई दिल्ली। रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को सोमवार को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। दिवंगत उद्यमी की ओर उनकी पत्नी कोकिला बेन राष्ट्रपति भवन में यह सम्मान स्वीकार करेंगी। धीरूभाई को उनकी मृत्यु के 14 साल बाद यह सम्मान दिया जा रहा है।

इस वर्ष पद्म सम्मान के लिए चुने गए लोगों में धीरूभाई अंबानी के अलावा निर्माण क्षेत्र के बड़े कारोबारी पलोंजी शापूरजी मिस्त्री, मारुति उद्योग के चेयरमैन आरसी भार्गव, सन फार्मास्यूटिकल के संस्थापक दिलिप शांघवी, मास्टरकार्ड के मुख्य कार्यकारी अजय पाल एस बंगा समेत, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, बैडमिटन खिलाड़ी साइना नेहवाल समेत 56 शख्सियतें शामिल हैं।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 5 लोगों को पद्म विभूषण, 8 को पद्म भूषण, 43 लोगों को पद्मश्री अवॉर्ड प्रदान करेंगे। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी पद्म विभूषण से सम्मानित होंगे।

 
 

Related Articles

Back to top button