राज्यराष्ट्रीय

मंगलुरु विस्फोट मामले में एनआईए ने तेज की जांच, संदिग्ध आतंकी से कर रही कड़ी पूछताछ

दक्षिण कन्नड़: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलुरु विस्फोट मामले की जांच तेज कर दी है, जिसे एजेंसियों ने ‘आतंकवादी कृत्य’ घोषित किया है। सूत्रों के मुताबिक, एक अस्पताल में इलाज करा रहा आतंकी संदिग्ध मोहम्मद शारिक ठीक हो गया है और एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलुरु शहर में 19 नवंबर को हुए विस्फोट के संबंध में उससे पूछताछ तेज कर दी है।

संवेदनशील सूचना मिलने के आधार पर, आतंकी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए टीमों को पूरे दक्षिण भारत में ले जाया गया है विस्फोट में मोहम्मद शारिक 45 प्रतिशत झुलस गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और एनआईए के अधिकारियों ने दावा किया है कि आतंकवादी संदिग्ध शारिक की बरामदगी जांच के लिए महत्वपूर्ण है।

अधिकारी अब आतंकवादी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। एजेंसी अंतरराष्ट्रीय लिंक की भी तलाश कर रही है। एडीजीपी (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार को धमकी देते हुए अज्ञात आतंकी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। संगठन ने डार्कनेट वेबसाइट पर अपने पोस्ट में एक और हमले की भी चेतावनी दी थी।

Related Articles

Back to top button