मनोरंजन
सलमान खान ने मलाइका को ‘दबंग 3’ से किया आउट, तो मलाइका दिया करारा जवाब

सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में किसी का भी करियर बना सकते हैं और किसी का भी बिगाड़ सकते हैं । हाल ही में खबर आई कि उन्होंने ‘दबंग 3’ में आइटम नंबर करने के लिए मलाइका अरोड़ा का पत्ता काट दिया है ।

कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा सलमान खान के कहने पर किया गया है । सलमान पहले से ही मलाइका और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर काफी खफा हैं। अब इस पूरे मामले पर मलाइका अरोड़ा का बयान सामने आया है । मलाइका एक ईवेंट में पहुंची थीं ।
मलाइका ने अपने गानों को आइटम सॉन्ग कहने पर नाराजगी जताई । उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि आइटम नंबर किसी भी तरह का टैग और लेबल लगाते हैं । मैंने बहुत सारे आइटम नंबर दिए हैं लेकिन मैं कभी नहीं मानती कि मुझे लेकर कोई धारणा बन गई है । मैंने हमेशा वही काम किया, जो करना चाहती थी’
‘मैंने हमेशा गानों को तभी चुना जब पूरी कहानी समझी, लेकिन कोई अगर आइटम नंबर करने से पहले ये सोचता है कि उसे लेकर धारणा बन जाएगी । ऐसे में सबसे अच्छा यही होगा कि वो प्रोजेक्ट छोड़ दे । पर्सनली अपनी बात करूं तो जो भी आइटम नंबर मैंने किए हैं मुझे बहुत पसंद है ।’