राज्य
मसफर Train को रेल मंत्री प्रभु ने दिखाई हरी झंडी, कांग्रेसियों ने किया हंगामा, 50 हिरासत में
रायपुर।दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन महज 21 घंटे में पहुंचाने वाली हमसफर ट्रेन को शनिवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दे दी। एक कार्यक्रम के दौरान प्रभु ने रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे शहरों के स्टेशन को मॉडर्न बनाने की बात की। इसमें दुर्ग रेलवे स्टेशन में वाई-फाई समेत एस्कलेटर और लिफ्ट लगाने की बात की। कांग्रेसियों ने किया हंगामा…
– प्रभु ने रायपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हमसफर ट्रेन को हरी झंडी दे दी।
– इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।
– ट्रेन दुर्ग से 12:30 बजे चलकर 1 बजे रायपुर पहुंची।
– यहां रेल मंत्री ने हरी झंडी देकर ट्रेन को हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना किया।
– चूंकि ये ट्रेन ट्रॉयल के रूप में चलाई जा रही है।
– बाकायदा ये ट्रेन 26 अप्रेल से संचालित होगी।
– ये सप्ताह में दो दिन दुर्ग से जाएगी। इस ट्रेन से महज 20 घंटे में दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन पहुंचा जा सकता है।
– फिलहाल दिल्ली जाने में 22 घंटे से जयादा वक्त लग जाता है।
स्टेशन से ही कई सुविधाओं का लोकार्पण
– रायपुर स्टेशन से ही रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने प्रदेश को कई सौगातें दी।
– इसमें मुख्य तौर से रायपुर स्टेशन के सेंकेंड एंट्री गेट में लिफ्ट व एस्कलेटर, दुर्ग में तीन लिफ्ट, बिलासपुर व दुर्ग में वाई-फाई एवं राजनांदगांव में एफओबी शामिल है।
– इसके अलावा राजनांदगांव से नागपुर के लिए तीसरी रेल लाइन का शिलान्यास भी रेल मंत्री ने किया।
ऐसा होगा शेड्यूल
– जारी टाइम-टेबल के मुताबिक हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दुर्ग से सुबह 7.10 बजे चलकर 7.45 बजे रायपुर पहुंचेगी।
– यहां से भाटापारा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा होते हुए अगले तड़के 4.30 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।
– इसी तरह निजामुद्दीन से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सुबह 8.30 बजे ट्रेन चलेगी और अगली सुबह 5.40 बजे रायपुर पहुंचेगी।
– दुर्ग से छूटने वाली ट्रेन 22867 और निजामुद्दीन से आने वाली ट्रेन 22868 नंबर के साथ चलेगी। इस ट्रेन से करीब 21 घंटे में यात्री रायपुर से दिल्ली पहुंच जाएंगे।
– यहां से भाटापारा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा होते हुए अगले तड़के 4.30 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।
– इसी तरह निजामुद्दीन से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सुबह 8.30 बजे ट्रेन चलेगी और अगली सुबह 5.40 बजे रायपुर पहुंचेगी।
– दुर्ग से छूटने वाली ट्रेन 22867 और निजामुद्दीन से आने वाली ट्रेन 22868 नंबर के साथ चलेगी। इस ट्रेन से करीब 21 घंटे में यात्री रायपुर से दिल्ली पहुंच जाएंगे।
कांग्रेसियों ने किया हंगामा
– रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ज्ञापन सौंपने जा रहे करीब 50 कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
– पुलिस ने आशंका थी कि वे काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे।
– हिरासत में लेने के बा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया।
– पुलिस ने आशंका थी कि वे काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे।
– हिरासत में लेने के बा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया।