ज्ञान भंडार

महबूबा सरकार ने 12 राष्ट्र विरोधी अफसरों को बर्खास्त किया, 26 साल बाद हुई ऐसी कार्रवाई

dfdr_1477002592जम्मू.एंटी नेशनल एक्टिवटीज में शामिल 12 अफसरों को जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। ये लोग प्रदर्शनों में जाकर लोगों को माहौल बिगाड़ने के लिए उकसाते थे। ड्यूटी पर न जाकर हर रोज अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शनों में भाग लेते थे। साथ ही पथराव में भी शामिल होते थे। इससे पहले 1990 में पांच कर्मचारियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हुई थी। सीआईडी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई…
 
– ऑफिशियल्स ने गुरुवार को बताया कि 26 साल बाद सरकार की तरफ से ऐसी कार्रवाई की गई है।
– सीआईडी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। सीआईडी ने रिपोर्ट को चीफ सेक्रेटरी को भेजी थी।
– इसके बाद चीफ सेक्रेटरी ने संबंधित डिपार्टमेंट्स के हेड को अफसरों को टर्मिनेट करने के आदेश दिए।
 
कौन-कौन हुए बर्खास्त?
– जिन 12 कर्मचारियों को पहली लिस्ट में बर्खास्त किया गया है, उनमें कश्मीर यूनिवर्सिटी के सहायक रजिस्ट्रार, राजस्व के पटवारी, शिक्षा विभाग, पीएचई, वन और मछलीपालन विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।
 
100 और कर्मचारियों के रिकॉर्ड की जांच जारी
– अभी लिस्ट में 100 और कर्मचारी शामिल हैं। उनके रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
– राज्य के हालात खराब करने में लगे लोगों की पहचान कर पुलिस हर रोज दर्जनों लोगों को पकड़ रही है।
 
राज्य में 104 दिनों से जारी है हिंसा, अब तक 91 मरे
– जम्मू-कश्मीर में पिछले 91 दिनों से हिंसा जारी है।
– इसमें अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 12 हजार से ज्यादा लोग घायल भी हुए है।
– राज्य में हिंसा इस साल 9 जुलाई के बाद से शुरू हुई थी।
– उस दिन सिक्युरिटी फोर्सेज ने आतंकी बुरहान वानी को मुठभेड़ में मार गिराया था।
– पाकिस्तान ने वानी को लोकल लीडर और शहीद बताकर राज्य के लोगों को भड़का दिया।

Related Articles

Back to top button