स्पोर्ट्स

महाकाली के दरबार में सिंधु ने लगाई हाजिरी

sindhuy_57c1776a18ab5हैदराबाद: रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु ने यहां शनिवार को महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. साड़ी पहने और सिर पर ‘बोनम (पूर्जा-अर्चना का साजो-सामान)’ लिए सिंधु पुराने हैदराबाद के लाल दरवाजा में स्थित काली मंदिर पहुंचीं और प्रार्थना की.

 सिंधु ने कहा कि वह हर साल महाकाली की पूजा करने आती हैं. उन्होंने कहा, मैंने प्रार्थना की थी कि अगर मैं ओलम्पिक खेलों में पदक जीतती हूं, तो यहां आऊंगी और आज मैं यहां उसे ही पूरा करने आई हूं. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पिछले महीने ‘बोनालू’ महोत्सव में हिस्सा लिया था.

सिंधु कि ब्रांड वैल्यू में भारी-भरकम बढ़ोतरी

यह तेलंगाना का लोक महोत्सव है, जो इसे अलग राज्य की स्थापना के बाद से मनाया जाता रहा है. सिंधु का जन्म हैदराबाद में हुआ है, लेकिन उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश से हैं. दोनों वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं. सिंधु के रियो ओलम्पिक में पदक जीतने पर दोनों तेलुगू राज्यों ने उनके स्वागत में भव्य समारोहों का आयोजन किया.

Related Articles

Back to top button