राष्ट्रीय
महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण होंगे विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/gopal-ll.jpg)
नई दिल्ली: कांग्रेस समेत 17 दलों ने उप राष्ट्रपति के लिए गोपाल कृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार चुन लिया है। महात्मा गांंधी के पोते हैं गोपाल। 18 विपक्षी दलों ने बैठक कर यह फैसला लिया है। गोपालकृष्ण गांधी पश्चिम बंगाल के गवर्नर रह चुके हैं। इससे पहले वह सिविल सेवा में थे। संसद परिसर में विपक्ष की बैठक में सोनिया गांधी ने गोपालकृष्ण के नाम का ऐलान किया। मीटिंग की शुरुआत अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर की गई। इससे पहले विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया गया था। संसद परिसर में जारी इस मीटिंग में राष्ट्रपति पद पर विपक्ष का समर्थन नहीं करने वाली जेडीयू ने भी हिस्सा लिया।