उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

महामना एक्सप्रेस में गन्दगी रोकने के लिए रेलमंत्री ने उठाया ये कदम

दस्तक टाइम्स एजेन्सीimages (97)/ वाराणसी से नई दिल्ली के बीच शुरू की गई देश की सबसे आधुनिक महामना एक्सप्रेस ट्रेन से टॉयलेट किट और टैप की चोरी होनी की घटना पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने नाराजगी व्यक्त की है.

रेलमंत्री ने ट्रेन में गंदगी फैलाने यात्रियों को रोकने के लिए अब जुर्माना लगाने का फैसला लिया है. महामना ट्रेन में एक अतिरिक्त स्टॉफ की भी तैनाती की गई है जो इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को साफ़ सफाई के गुर भी सिखाएगा. इस बात का भी ख्याल रखेगा कि कोई भी ट्रेन को गन्दा न कर सके और न ही टॉयलेट में लगी आधुनिक टोटियों को चुरा सके.रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन में हर दिन नए यात्री होते हैं इसलिए उनकी पहचान करना मुश्किल है. इसलिए एक स्टॉफ की तैनाती की गई है जो लोगों को सही तरीके से यात्रा करने के गुर सिखाएगा.

आपको बता दें कि सप्‍ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री ने वाराणसी से 22 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. महामना एक्सप्रेस देश की सबसे आधुनिक ट्रेन हैं. यह ट्रेन मॉडर्न स्टाइल के टॉयलेट, इलेक्ट्रिकली कंट्रोल्ड टोटियां, एनर्जी सेविंग लाइट्स, पाइप्ड म्यूजिक समेत अन्य कई आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.

लेकिन स्टार्ट होने के एक सप्‍ताह के भीतर ही इसकी दुर्दशा अन्य ट्रेनों जैसी हो गई. टॉयलेट्स के वाश बेसिन में पान मसाला थूके हुए थे, लोगों ने खाने के सामानों को इधर-उधर फेंका हुआ था और तो और कुछ लोगों ने तो इसकी टोटियों और टॉयलेट किट पर भी हाथ साफ़ कर दिया.

मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रेल मंत्री ने अधिकारीयों को इस संबंध में कदम उठाने के निर्देश दिए. जिसके बाद अब यात्रियों को यह शिक्षा दी जाएगी की टॉयलेट में लगे टोटियों का कैसे इस्तेमाल करना है. पकडे जाने पर यात्रियों पर जुर्माना भी ठोंका जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button