ब्रेकिंगराष्ट्रीय

महाराष्ट्र एटीएस की बड़ी कार्रवाई, आईएसआईएस के 9 संदिग्ध गिरफ्तार


नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। सेना और पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई है। इस बार की परेड से पहले खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। वहीं इस बीच बडी खबर सामने आई है। गणतंत्र दिवस के जश्न के मौके पर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में बैठे आईएसआईएस के संदिग्धों को पकडऩे में महाराष्ट्र एटीएस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई और औरंगाबाद से करीब 9 आईएसआईएस के संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, इन संदिग्धों में ज्यादातर इंजीनियर हैं। एटीएस द्वारा मुंबई से गिरफ्तार किए गए इन संदिग्धों में मोहम्मद मजहर शेख, फहाद शाह, मोहसिन खान नाम के आरोपियों से पूछताछ की गई और फिर उन्हें मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इन तीनों संदिग्धों को अदालत में पेश करने के बाद एटीएस इनकी कस्टडी की मांग करेगी। दरअसल, एटीएस को इस बात का संदेह है कि ये तीनों संदिग्ध आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, एटीएस की गिरफ्त में आए इन आरोपियों में फहाद शाह सिविल इंजीनियर है और सऊदी अरब में नौकरी पर जाने के लिए उसने अपना वीजा भी निकलाया है। वहीं मोहम्मद मजहर शेख के बारे बताया जा रहा है कि वो भिवंडी की एक कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर के तौर पर काम करता है, जबकि मोहसीन खान सिमकार्ड और मोबाइल फोन की दुकान चलाता है।

फिलहाल पुलिस मुंबई और औरंगाबाद से गिरफ्तार किए गए सभी अन्य संदिग्धों के बारे में जानकारी इक्कठा कर रही है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद इन संदिग्धों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, मेल्स, वॉट्सऐप चैट ग्रूप के मैसेजेस मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है। वहीं अगर सुरक्षा की बात करें तो परेड वाले दिन समारोह स्थल पर ये 30 कैमरे 30 गेट पर लगाए गए हैं। इसके साथ परेड देखने आने वाला हर आदमी इन कैमरों की नजर में होगा। कंट्रोल रूम में सभी लोगों पर नजर रखने के लिए स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस ब्यूरो के लोग तैनात रहेंगे। बता दें, दिल्ली में परेड वाली जगह पर सुरक्षा को 5 लेयर में बांट गया है। इन पांच लेयर्स में खुफिया विभाग से लेकर एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्सेज और दिल्ली पुलिस के जवान भी सिक्योरिटी में तैनात रहेंगे।

Related Articles

Back to top button