टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8418 नए मामले, 24 घंटे में 171 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8418 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 171 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात रही है कि राज्य में नए केस की तुलना में ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। मंगलवार को कुल 10,548 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 8 हजार से अधिक नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 61,13,335 पहुंच गया है। जबकि अभी तक 58,72,268 लोग कोरोना को मात देते हुए रिकवर हो चुके हैं। 171 लोगों की जान जाने के साथ राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 1,23,531 पहुंच गया है। राज्य में अभी भी कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 1,14,297 है।

मुंबई में 453 नए केस

मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 453 नए मामले सामने आए जो नौ फरवरी से अब तक प्रतिदिन सामने आने वाले सबसे कम मामले हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से बताया गया कि महामारी से लगातार दूसरे दिन 10 और मरीजों की मौत हो गई। बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 7,25,620 हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 15,564 पर पहुंच गई है। मुंबई में अभी कोविड-19 के 7,908 मरीज उपचाराधीन हैं।

ठाणे में 445 नए केस

वहीं, ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 445 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या यहां बढ़कर 5,34,897 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण 11 और मरीजों की मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,755 हो गई है। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों और संक्रमण से ठीक हो गए मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी।

नासिक में 124 नए केस

नासिक जिले में कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 3,95,354 हो गई, वहीं संक्रमण से सात और लोगों की मृत्यु के बाद जिले में अब तक 8,385 लोग जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण के नए मामले सोमवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि नासिक में अब तक 3,84,965 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button